December 24, 2024

लिफ्ट का दरवाजा खोलने में देरी होने पर भड़के युवक ने गार्ड को जड़ा थप्पड़

New Delhi/Alive News : गुरुग्राम सेक्टर-50 के निर्वाणा कंट्री सोसायटी में लिफ्ट खोलने में देरी होने पर एक सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के विरोध में अन्य सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, घटना रविवार की बताई जा रही है। निर्वाणा कंट्री के द क्लाज एन में रहने वाला एक व्यक्ति लिफ्ट से नीचे आ रहा था। लिफ्ट रुकने पर उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। इस पर लिफ्ट में फंसे व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड को कॉल किया। सिक्योरिटी गार्ड के मौके पर पहुंचने और लिफ्ट का दरवाजा खोलने में कथित रूप से कुछ देरी हो गई।

जैसे ही गार्ड ने फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला तो फंसा हुआ निवासी गार्ड से उलझ गया। मामला इतना तूल पकड़ा कि लिफ्ट से निकाले गए व्यक्ति ने गार्ड के थप्पड़ मार दिया।