February 23, 2025

हत्या के आरोप में एक साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: हत्या के आरोप में 1 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भोलाराम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

आरोपी अवैध शराब बेचने का काम करता है। आरोपी ने गत वर्ष में शराब के धंधे को लेकर मृतक विक्की को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था जिसमें विक्की की मृत्यु हो गई थी। जिसमें क्राइम ब्रांच टीम ने 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व मृतक विक्की दोनों शराब बेचने का काम करते थे जो आपसी मतभेद के कारण दोनों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह मृतक से रंजिश रखने लगा और उसकी पिटाई की। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।