February 6, 2025

हत्या के प्रयास के मामले में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आोरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग गाड़ी, दो देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा व स्नेैचिंग की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में थाना आदर्श नगर में आकाश निवासी सुभाष कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि 06 मई को रात करीब 1बजकर 20 मिनट पर घर पर था कि बंगाली नाम के लडके ने आवाज मारकर गेट बजाया। शिकायतकर्ता घर से बाहर निकला और देखा SWIFT DZIRE कार खडी थी। बाहर बंगाली निवासी सिही बल्लबगढ, चिंटू निवासी मच्छगर व अनीश निवासी गांव जंघावली शेरगढ उत्तर प्रदेश व ड्राइवर खडे थे। शिकायतकर्ता ने कारण पूछता तो अनीश व बंगाली ने कट्टे तथा चिंटू ने पिस्टल से गोलियां चलाई। आरोपियो द्वारा पांच गोलियां शिकायतकर्ता को जान से मारने की नियत से चलाई। शिकायतकर्ता जान बचाकर घर में घुस गया। आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो वो लोग भाग गए। कार की नम्बर प्लेट पर टेप से कागज चिपकाया हुआ था। अनीश से शिकायतकर्ता से नीमका जेल मे रहते हुए कहा-सुनी हो गई थी । उसी रंजिश को रखते हुए जान से मारने की नियत से गोली चलाकर हमला किया है।

क्राइम ब्रांच ने आरोपी केशव उर्फ़ कमांडो निवासी बल्लबगढ़ को IMT सदर बल्लबगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त वारदात में उस दिन गाडी ड्राइवर था। आरोपियों द्वारा उसी दिन 5 वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें सिटी बल्लबगढ़ में लूट, छायंसे में स्नैचिंग तथा थाना सेक्टर-58, आदर्श नगर व सदर बल्लबगढ़ में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।

मामले में पूर्व में तीन आरोपियो अनीश,चिंटू और बंगाली को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियो से वारदात में प्रयोग गाडी, 2 देसी पिस्तोल, एक देसी कट्टा व स्नैचिंग की मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके है।