January 22, 2025

बुजुर्ग से लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने बुजुर्ग व्यक्तियों को बनाकर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज उर्फ विक्रम, रामविलास, संतोष तथा अमित का नाम शामिल है। आरोपी रामविलास, संतोष तथा अमित उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दूल्हेपुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं आरोपी मनोज गोंडा जिले के गांव का रहने वाला है। आरोपी बैंक से रुपए निकालने वाले बुजुर्गों का पीछा करके उन्हें अपना शिकार बनाते हैं और मौका देखकर बुजुर्गों के पैसे छीनकर भाग जाते हैं। 29 अगस्त को कोतवाली थाने एरिया से आरोपियों ने इसी प्रकार एक बुजुर्ग के साथ 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने लेजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्तियों से लूटपाट करना सबसे आसान होता है। बुजुर्ग व्यक्ति ना ही किसी के पीछे भाग सकता है और ना ही ज्यादा विरोध कर सकता है। आरोपी बैंक में अकेले जाने वाले बुजुर्गों या एटीएम से पैसे निकालने वाले वरिष्ठ नागरिकों की ताक में रहते हैं और जैसे ही बुजुर्ग व्यक्ति पैसे लेकर निकलते थे तो आरोपी उनसे पैसे छीनकर वहां से फरार हो जाते हैं।