February 4, 2025

देसी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 03 फरवरी को क्राइम ब्रांच ने आरोपी कृष्णपाल उर्फ मूसा निवासी भैंसरावली, फरीदाबाद को मलेरना रोड़ सेक्टर-63 से काबू किया है।

जिसके खिलाफ थाना आदर्श नगर, फरीदाबाद में अवैध हथियार बेचने की धारा में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कृष्णपाल ने देसी कट्टा पवन उर्फ चटका को सात हजार रुपए में बेचा था। जिसको कल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।