May 15, 2025

शराब के नशे में की दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : होडल, गांव पेंगलतु में शराब के नशे में अपने ही दोस्त की ईंट पत्थरो से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

होडल थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव पेंगलतु में 22 वर्षीय युवक केशव देव उर्फ कृष्ण की हत्या करने वाला आरोपी गांव के अड्डे पर मौजूद है। जोकि कही बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित करके मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गांव पेंगलतु निवासी भागीरथ के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गत 13 सितंबर को उसने व उसके दोस्त केशव देव ने गांव में बने श्मशान घाट के समीप शराब पी और शराब के नशे में उसकी केशव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने ईंट पत्थरो से हमला कर उसकी हत्या कर दी।