May 10, 2025

स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : थाना एनआईटी प्रभारी सुनीता की टीम ने 14 अक्टूबर की रात को पानी सप्लायर के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल एनआईटी की गांधी कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर 14 अक्टूबर की रात को संत नगर ओल्ड फरीदाबाद में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता ने वारदात के संबंध में थाना एनआईटी को 15 अक्टूबर को सूचना दी। जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।