January 23, 2025

ओयो होटल से टाटा शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : एक सप्ताह से सेक्टर 16 में टाटा शोरूम मालिक के घर पैसे ले जा रहे कंपनी कर्मचारियों के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को खेड़ीपुल के ओयो होटल से मालिक द्वारा बिना जांच किए एक ही आईडी पर कमरा देने के जुर्म में होटल मालिक व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा सभी धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस मालिकों को निर्देश दिए गए थे कि बिना आईडी प्रूफ की जांच किए किसी भी व्यक्ति को किराए पर कमरा न दें, क्योंकि यह सामाजिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

बता दें, कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने ओयो होटल से गिरफ्तार है। जिन्होंने योजना के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिया था और वारदात के पश्चात छुपने के लिए ओयो होटल में पहुंचे जहां पर उन्होंने बहाना बनाया और कहा कि वह अपने किसी रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए हॉस्पिटल में आए हुए हैं और उन्हें रुकने के लिए कमरे की आवश्यकता है। जिसपर होटल के कर्मचारी ने एक आईडी पर ही तीनों आरोपियों को कमरा किराए पर दे दिया।