January 23, 2025

स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरुख(25) है आरोपी फरीदाबाद के खेड़ी पुल कि मवई कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मोबाइल पुल के पास से काबू किया है। आरोपी से स्नैचिंग की गई मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को खेल दिखाने का काम करता है। आरोपी ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को 19 अक्टूबर के दिन अंजाम दिया था। आरोपी स्नैचिंग किए हुए मोबाइल को बेचकर पैसे कमाना चाहता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।