January 23, 2025

दिन में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की टीम ने अवैध हथियार और 5 मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जतीन उर्फ जय निवासी एसजीएम नगर के रूप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैदल घुमकर रेकी करता है। मौका देख कर दिन व रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

आरोपी से थाना सेक्टर-7 के चोरी के मुकदमें का खुलासा हुआ जिसमें अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस रिमांड में आरोपी से अन्य 5 वारदातों का खुलासा हुआ जिसमें आरोपी से 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।आऱोपी नशे करने के आदि है। आरोपी नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।