February 25, 2025

लड़ाई-झगड़ा व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने लड़ाई-झगड़ा कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमन फरीदाबाद के गांव तिलोरी खादर का रहने वाला है। आरोपी ने साथियों गजेंद्र उर्फ अंकुश, संजू उर्फ भोंपू, मोहित व पारस के साथ मिलकर 25 फरवरी को भूपेंद्र, सागर व दीपेश के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पहले ही आरोपी मोहित, गजेंद्र उर्फ अंकुश, पारस व संजू उर्फ भोंपू को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से मोबाइल फोन भी बरामद किया जा चुका है। आरोपी अमन को थाना तिगांव के मुकदमें में गिरफ्तार किया है।