December 25, 2024

लूट और चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी में लूट तथा चोरी के 25 से अधिक अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेश है जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित गड्डी कोरखारा गांव का रहने वाला है।

आरोपी की उम्र 34 वर्ष है और वह उत्तर प्रदेश का एक कुख्यात गैंगस्टर है। जिस पर उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती चोरी, गिरोहबंदी व अवैध हथियार के पच्चीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।