Faridabad/Alive News: मारपीट की वीडियो वायरल मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड ने एक आरोपी को किया है। थाना ओल्ड प्रबंधक इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि वारदात के संबंध में आरोपी साहिल, निकी और अर्जुन के खिलाफ लडाई-झगडे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी साहिल को मौके से ही इआरबी 181 ने काबू कर लिया। फरार आरोपियों की और अर्जुन को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों ने रात करीब 9 बजे हुड्डा मार्कीट-सेक्टर-18 के एरिया कार्तिक रेस्टोरेंट्स के पास 3 बदमाशों ने एक युवक को तंदूर में रोटी सेकने वाली सरियों से पीड़ित के हाथ-पैरो पर चोट मारी है। जिन्हें मौके से डायल 112 इआरवी 181 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बेगराज की टीम ने एक आरोपी साहिल को काबू कर लिया है। अन्य दो आरोपी निकी और अर्जुन मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
आपको बता दें कि सभी आरोपी और पीड़ित व्यक्ति फरीदाबाद के गांव मवई का रहने वाले है। पीड़ित तोसीम उर्फ वसीम अपने दोस्तो के साथ हुड्डा मार्कीट-सेक्टर-18 कार्तिक रेस्टोरेंट्स में खाना खा रहा था। वही तीनों आरोपी भी खाना खाने आगए थे। दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे को जानते हैं। किसी बात को लेकर बहस हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सुलह करा दी। तीनो आरोपियो ने रेस्टोरेंट से बाहर आकर तंदूर की रोटी बनाने वाली सरिया लेकर तोसीम के बाहर आने पर हमला कर दिया।
जिसमें पीड़ित तोसीम को चोट आई मौके पर ही इआरवी 181 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बेगराज अपनी टीम के साथ पहूंचा आरोपी साहिल को काबू कर लिया। अन्य 2आरोपी फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची इआरवी 183 घायल तौसीम को बीके हॉस्पिटल लेकर गई। पीड़ित की मां के ब्यान पर तीनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी निकी और अर्जुन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।