January 20, 2025

महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को हुई फांसी

शादी में बाधक बनी पांच साल की बेटी, मां ने कर डाली हत्या

Faridabad Alive News: सेक्टर 7 गुरुद्वारा के पीछे अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव प्राप्त हुआ। थाना सैक्टर-8, फरीदाबाद में शिकायतकर्ता विशाल की शिकायत पर दुष्कर्म तथा हत्या की धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

आरोपी की पहचान मनोज उर्फ नेपाली पुत्र लाल बहादुर निवासी गांव आलमदेवी, गाबिसाह, जिला सांग्जय, नेपाल हाल एस्कॉर्ट पार्क के सामने, सेक्टर 12, फरीदाबाद* के रूप में हुई।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग के सम्बन्ध में माननीय अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट व पुलिस द्वारा एकत्रित किए गए साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर गुरुवार को पुरुषोत्तम कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, फरीदाबाद की माननीय अदालत ने उपरोक्त अभियोग में फैसला सुनाते हुए उपरोक्त आरोपी को दोषी करार दिया। माननीय अदालत ने उक्त आरोपी को फांसी की सजा सुनाई व 1 लाख 05 हजार रुपए जुर्माना लगाया।