January 23, 2025

चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाला आरोपी गिरप्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए लाए देसी कट्टे के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है। आरोपी उत्तर प्रेदश के जालौन जिले के गांव कशिश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर थाना मुजेसर के एरिया से रॉड के साथ काबू किया गया है। आरोपी की तलाश लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जे भेज दिया गया है।