December 23, 2024

वाइस चांसलर का पद दिलवाने का लालच देकर 40 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर 28 की टीम ने लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेंद्र है जो पानीपत के हल्दाना गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 48 वर्ष है। आरोपी नौवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। दिनांक 5 सितंबर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 31 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें फरीदाबाद के सेक्टर 29 के रहने वाले तथा दिल्ली में अशोक विहार स्थित सत्यवती कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात तरुण कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी के साथ कई वर्ष पूर्व कॉलेज में हुई थी।

आरोपी ने अपने आप को राजनीति में प्रभावशाली व्यक्ति बताया और प्रोफेसर को श्रीनगर विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर लगवाने का लालच दिया। प्रोफेसर आरोपी की बातों में आ गया जिसके पश्चात आरोपी ने इसके लिए प्रोफेसर से 40 लाख रुपए में डील पक्की कर ली। प्रोफेसर ने वर्ष 2019 में आरोपी को रिश्वत के तौर पर 40 लाख रुपए दिए थे। परंतु पैसे लेने के बाद आरोपी आनाकानी करने लगा। प्रोफेसर ने अपने पैसे वापस मांगे परंतु आरोपी ने पैसे नहीं दिए। काफी समय तक पैसों की मांग करने पर आरोपी ने प्रोफेसर को केवल 6 लाख रुपए ही वापिस दिए और बाकी पैसे हड़प गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया।