Faridabad/ Alive News: पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम के उप निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक संदीप, सह उप निरीक्षक अश्वनी, सह उप निरीक्षक संजय ईएचसी सतबीर सिंह, सिपाही सहदेव व महिला एचसी संगीता ने मजदूरी ना मिलने पर ठेकेदार की पीटकर हत्या करने वाले आरोपी विक्रम गांव बिलरक थाना राठ जिला हमीरपुर युपी को दिल्ली, बिहार, यूपी इत्यादि जगहों पर छापे मारी कर गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की हैं।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता शंकरी, निवासी परसोला थाना बिलकराम जिला हरदौई यूपी निवासी फरीदाबाद बसेलवा कॉलोनी ने अपने शिकायत में बताया कि उसका बेटा राजू जो करीब 5 साल से ठेकेदारी का काम फरीदाबाद में ही कर रहा था। 22 जुलाई को किसी ने उसको बुरी तरह मारपीट की, जिसकी वजह से इलाज के दौरान 24 जुलाई को उसके बेटे राजू की मौत हो गई। थाना सेक्टर-31 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पूछताछ पर आरोपी विक्रम ने बताया कि वह अपने भाई उत्तम निवासी बसेलवा कालेानी फरीदाबाद के साथ किराए पर रहता था व मजदूरी का काम ठेकेदार राजू के पास करता था।
उत्तम करीब एक महिने पहले अपने गांव चला गया था तथा विक्रम ठेकेदार राजू से बार-बार पैसे मांग रहा था। क्योकि उसे भी पैसे लेकर अपने गांव जाना था। राजू ने कहा था कि मेरी कही से पेंमेंट आनी है। उसके बाद पैसे दे दूंगा, इसी बात की रंजिश विक्रम कई दिनों से दिल मे पाले हुए था। 22 जुलाई को विक्रम ने ठेकेदार राजू से दोबारा पैसे मांगे तथा ठेकेदार राजू के मना करने के बाद विक्रम ने पास पडे ईंट व फटटे से ठेकेदार राजू के सिर पर कई वार किए जिससे ठेकेदार राजू की मौत हो गई थी।