January 23, 2025

अवैध हथियार मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध हथियार मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंद्र है जो पानीपत के गांव छाजपुर का रहने वाला है। आरोपी वर्ष 2016 में अपने साथी के साथ अवैध हथियार के साथ थाना तिगांव के क्षेत्र में गिरफ्तार हुआ था। फिलहाल आरोपी के साथी की मृत्यु हो चुकी है।

आरोपी वर्ष 2019 से अदालत में पेश न होकर फरार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में उद्धघोषित अपराधी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मांगर पुलिस चौकी टीम ने आरोपी को रैकी कर पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेती का काम करता है। अदालत में पेश का काम उसका साथी जिसकी मृत्यु हो चुकी है करता था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।