January 23, 2025

लड़ाई झगड़े के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने लड़ाई झगड़े के मामले में घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी ज्ञानेंद्र उर्फ छोटू फरीदाबाद के गांव बदरोला का रहने वाला है। आरोपी थाना छायंसा के हत्या के मुकदमे में नीमका जेल में बंद था। नीमका जेल में आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। जिसमें आरोपी के खिलाफ प्रिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की जमानत हो गई थी। जो अभी तक अदालत में नहीं पहुंच रहा था। जिस पर अदालत ने उद्घोषित अपराधी के आदेश किए थे। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गांव बदरोला से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।