Palwal/Alive News: उपमंडल हथीन की अनाज मंडी में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य परेड का निरीक्षण करने उपरांत मार्च पास्ट की सलामी ली।चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला।
इस अवसर पर हम सभी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हैं, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76 वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ की टीम ने देशभक्ति गीत, सहरावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन की छात्राओं ने पगड़ी हरियाणा की-दुनिया में नाम कमावे से, टैगोर पब्लिक स्कूल हथीन की छात्राओं ने वेलकम टू हरियाणा जी, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बुराका की छात्राओं ने नमस्ते इंडिया, शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन की छात्राओं द्वारा हम भारत के हैं- हम भारत से हैं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन की छात्राओं द्वारा यह पावन धरती वेदों की, जय जय मेरा हरियाणा, शांति निकेतन स्कूल की छात्राओं ने दंगल दंगल, वंदे भारत, मॉडिश पब्लिक स्कूल हथीन की छात्राओं ने देश रंगीला रंगीला, बुमरो बुमरो शाम रंग बुमरो जैसी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। रेणु भाटिया ने समारोह में भाग लेनी वाली टीमों, टुकडियों के परेड कमांडर को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल, न्यायाधीश गरिमा यादव, उप पुलिस अधीक्षक मनोज, नगरपालिका के चेयरमैन सुमित, भाजपा नेता सूरज पांडे, मोतीराम पंडित, अनिल चौहान, तहसीलदार रवि कुमार, नायब तहसीलदार कैलाशचंद, नायब हसीलदार बहीन कविता, खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद सहित स्कूलों के अध्यापकगण, बच्चे व उपमंडल हथीन के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।