January 26, 2025

घर से नाराज होकर लापता हुए 21 वर्षीय युवक को पुलिस ने परिजनों के हवाले किया

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने घर से नाराज होकर निकले एक युवक को उसके परिजनों तक वापस पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। फरीदाबाद के थाना पल्ला एरिया का रहने वाला 21 वर्षीय रोहित पारिवारिक कलेश के चलते नाराज होकर एक सप्ताह पहले घर से निकल गया था। इसके लिए पुलिस थाना पल्ला में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

युवक के परिजनों ने बताया कि उनका किसी बात को लेकर रोहित के साथ झगड़ा हो गया था जिससे वह नाराज होकर घर से चला गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने रोहित को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली। उन्होंने आस-पड़ोस, दोस्त रिश्तेदार हर किसी से पूछताछ की परंतु उन्हें रोहित के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई जिसके पश्चात मदद के लिए वह पुलिस के पास पहुंचे।

पुलिस टीम ने लापता व्यक्तियों की सहायता के लिए गठित की गई क्राइम ब्रांच कैट टीम की सहायता से रोहित को कल गुप्त सूत्रों में तकनीकी की सहायता से पल्ला एरिया से बरामद कर लिया। पुलिस रोहित को लेकर उसके परिजनों के पास पहुंची और समझा-बुझाकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।