December 23, 2024

ऐस्ट्रो हीलिंग प्रोग्राम में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों ने लिया भाग

Faridabad/ Alive News: सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क एवं बैंकेट्स हाल में ऐस्ट्रो हीलिंग पर आयोजित एक कार्यक्रम में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा सेवित बच्चों को मिसेज शिरीन सिंह (इलीट मिसेज इंडिया 2017) द्वारा विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था, ताकि बच्चे इससे लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर विश्व विख्यात एस्ट्रो हीलर गुरु कृष्णा ने सब बच्चो को बताया कि वो किस प्रकार स्वस्थ रह कर लम्बी आयु जी सकते है कार्येक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल उपस्तिथ थे उन्होंने बच्चो की लम्बी आयु की कामना की व हर सम्भव सहायता का आस्वाशन दिया. लगभग 50 थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों व उनके परिवार जनों सहित, फॉउन्डेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था के पदाधिकारियों, पैटर्न्स व सहयोगियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।


इस कार्येक्रम में मिसेस युरो एशिया 2016 रश्मि सचदेवा ने उपस्तिथ रह कर बच्चो की हर सहायता का आश्वासन तो दिया ही साथ ही थैलासीमिया जैसी भयानक बीमारी के बारे में लोगो को जागरूक होने को कहा। उन्होंने कहा की एक विशेष अभियान चलाया जाये जिसमें समाज का हर वर्ग शामिल हो ताकि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चे पैदा ना हो. इस अवसर पर मिसेज इलीट इंडिया शिरीन सिंह ने कहा कि वह फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के साथ जुड़कर थैलासीमिक बच्चों की हर सम्भव मदद करना चाहेंगी। संस्था की ओर से मदन चावला, बी दास बत्तरा, मनोज रतरा, मनोज डसवाल व जे के भाटिया आदि मौजूद रहे.