December 24, 2024

थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को निःशुल्क दवा वितरण

Faridabad/ Alive News: थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को एक नंबर एच ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के ऑफिस में दवा वितरण की गयी। संस्था द्वारा लगभग दो लाख रुपये की दवाईया थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो को नि:शुल्क बाटी गयी जिसके लिए फरीदाबाद के हर वर्ग का सहयोग संस्था को मिल रहा है।
इस विशेष कार्येक्रम में समाज सेविका ऋतू खन्ना , गुलशन रात्रा, विश्व वाहिनी हिन्दू सभा से सुजाता गुलाटी, पूनम वोहरा, सुमन शर्मा, कीर्ति शर्मा उपस्तिथ थी। रविन्दर डुडेजा ने बताया की हमारा बहुत बड़ा दुरभाग्य है सरकार की लापरवाही की वजह से हर माह थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है व मासूम बच्चे मौत को गले लगा रहे है। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल देहली से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चो का हेल्थ चेकअप किया गया। शिविर में एक नंबर एच ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के प्रधान सरदार हरबंस सिंह काले, संजय आहूजा, समाजसेवक तीर्थ लाल खरबंदा, समाजसेवक कँवल खत्री, नरेश भाटिया, मोहिंदर कपूर, मदन लाल रतरा उपस्तिथ थे।
कवल खत्री ने आस्वासन दिया कि जब जो भी जरूरत बच्चो कि होगी वो पूरी करेगी ताकि बच्चो को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे। शिविर मे जो दवा नि:शुल्क वितरित की गयी उसमे पोलीमेड मेडिक्योर लिमिटेड, खेड़ा, नरेश ढल्ल, भारत कुकरेजा, वी. के. मालिक, मुकेश अग्रवाल, एम वी एन स्कूल सेक्टर 17, सत्यवीर डागर, मदन चावला, ख़ुशी एक एहसास , कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल , संजय कक्कड़, ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज के जे डी अरोरा का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर मे मदन चावला, बी. दास बतरा, जे. के. भाटिया उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर रविंदर डुडेजा ने बताया कि एक बहुत बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ताकि थैलसीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा होना रोका जा सकता है। आज बच्चो को उपहार दिए गए ताकि बच्चो को खुश रखा जा सके जिसके रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल व रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार का सहयोग रहा।