May 8, 2025

आतंकी मसूद अजहर बोला, “मैं भी मर जाता… परिवार के 14 लोगों की मौत के बाद आतंकी की उड़ी नींद

New Delhi/Alive News: भारत की एयरस्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर ने परिवारवालों की मौत के बाद एक बयान जारी किया है। उसने कहा है कि मेरे भांजे, उसकी पत्नी, मेरी भांजी समेत परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है। मसूद ने कहा है कि मैं भी इस लोगों की मौत में शामिल होता मगर, ऊपर वाले की वजह से बच गया। आतंकी ने आगे कहा है कि मेरे खानदान के 10 लोगों को मंगलवार की रात इक्ठ्ठे शहादत नसीब हुई।

मसूद ने बताया कि भारत के हमले में मेरा भाई हुजैफा, मेरे प्यारी बड़ी बहन, उनके अजीज पति, मेरा भांजा, उसकी पत्नी और मेरी प्यारी भांजी, उनके बच्चों को जन्नत नसीब हो गई। आतंकी मसूद ने आगे कहा कि न अफसोस है, न मायूसी, मगर बार-बार दिल में आता है कि मैं भी इस 14 खुशनसीब लोगों के काफिले में शामिल होता। मगर, अल्लाह से मुलाकात का वक्त बहुत पक्का है और वह आगे-पीछे नहीं हो सकता।

एयर स्ट्राइक में 70 आतंकियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए। ये हमले नौ टारगेट प्वाइंट मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए। इन हमलों में 60 से अधिक आतंकवादी घायल हो गए. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सरकार ने बुधवार सुबह मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि ये कार्रवाई नपी-तुली और गैर-उत्तेजित प्रकृति की, आनुपातिक और जिम्मेदाराना थी, जो पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद और भारत पर हमलों के निरंतर समर्थन के खिलाफ थी।