December 25, 2024

तेरापंथ युवक परिषद ने लगाई मीठे पानी की छबील

Faridabad/Alive News
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्जला तेरस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सैक्टर-24 में विशाल मीठे पानी की छबील लगायी गयी। इस मौके पर तेरापंथ युवक परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष आनंन्द सेठिया, सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस मौके पर मुकेश जैन ने बताया कि यह छबील हर वर्ष यहा लगायी जाती है जिसमें हम मीठे पानी का शर्बत बनाकर बांटते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी पर्व हमारी संस्कृति के परिचायक है और इनमें हमें अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहाकि वैसे भी किसी प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य होता है उसी के चलते इस तरह की पानी की छबील लगायी जाती है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चैन रूप तातर, मंत्री विवेक बैध, सह मंत्री विकास बोथरा, टीपीएफ मंत्री विक्रम जैन, सूर्यश जैन, संदीप, सुशील अग्रवाल, देवी दत्त शर्मा, पुरूषोत्तम सरसवत, शान्ति लाल बरार, गौरव छाबरा, किशन लाल, रामस्वरूप, अखिलेश यादव, भजन सिंह, जसंवत, सहित कन्या मण्डलसे पुष्पा बेध, सोनी, कविता, अंकिता बैंद सहित महिला मंण्डल से पूर्व अध्यक्ष कमला लूनिया, महिला अध्यक्ष सुमनगला बरार, मंत्री सुनीता नाहटा, ललिता बैद, सुनीता देवी नाहटा, व प्रभा आदि उपस्थित थे।