December 23, 2024

40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, IMD ने बताया कब होगी झमाझम बारिश

Jaipur/Alive News : कहते हैं सावन का महीना बारिश लेकर आता है परन्तु इस बार ऐसा नहीं हुआ है जिसकी वजह से आमजनता और किसानों दोनों ही काफी ज्यादा परेशान हैं जानकारी के मुताबिक बारिश का कोई ने मौसम यन्त्र नहीं बन पा रहा है। शुक्रवार के दिन भी मौसम साफ रहा है ऐसे में दक्षिण हवाओ के चलने से गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गयी है तापमान की बात करे तो वह भी करीब एक डिग्री बढ़ गया है वही कूलर और पंखे ने भी अपनी रफ़्तार पकड़ ली है

तापमान में भी बढ़ोतरी भी हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री चूरू में रेकॉर्ड किया गया। वहीं श्रीगंगानगर में 39.7, पिलानी में 38.9, सवाईमाधोपुर व संगरिया में 38.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री बढ़कर 37.4 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 7 दिन मौसम में खास बदलाव नहीं होगा लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह से बारिश आने की संभावना है

राजस्थान में 2 सितंबर से 5 सितंबर तक मौसम एक सा रहेगा। मौसम में कोई खास बदलवाव नहीं होने के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 6 और 7 सितंबर को भरतपुर, कोटा और उदयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालंकि विभाग के अनुसार 6 दिन में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह तक बारिश की संभावना बन सकती है।

राजस्थान में मानसून सीजन में अगस्त में सामान्य से 80 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 123 साल में यह सबसे सूखा अगस्त है। पूरे महीने में 30.9 मिमी ही बरसात हुई है। इससे कम वर्ष 1905 में 15.2 मिमी व 1937 में 27.4 मिमी बरसात हुई है। वर्ष 1937 के बाद साल 2023 से इतनी कम बारिश कभी अगस्त महीने में नहीं हुई।