January 23, 2025

बर्मिंघम से स्वदेश लौटे पहलवानों की टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

New Delhi/Alive News: बर्मिंघम में पहलवानी में अपना जोहर दिखाकर भारतीय टीम अब स्वदेश लौट आई है। सोमवार की देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर टीम का लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वदेश पहुंचने पर भारतीय पहलवान छोरियों पदक का श्रेय अपने देश को दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक, कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग और कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत सोमवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचीं। भारतीय पहलवान छोरियों ने स्वदेश लौटने पर अपनी खुशी जाहिर की और अपनी जीत का श्रेय अपने देश को दिया।
 

सोमवार देर रात ही भारतीय एथलीट संदीप कुमार, एल्डोस पॉल, अविनाश सेबल और अब्दुल्ला अबूबकर बर्मिंघम से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान लोगों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। 10 हजार मीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीट संदीप कुमार ने अपनी खुशी जाहिर की और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा।