December 19, 2024

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, दो लाइनमैन घायल

Faridabad/Alive News: पल्ला के नवीन नगर में बजरंग चौक पर बिजली चोरी के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और डंडो से हमला कर दिया। हमले में बिजली विभाग के एसडीओ रजनीश तिवारी, जेई वीरपाल और दो लाइनमैन घायल हो गये। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस बिजली विभाग की टीम को सुरक्षित नवीन नगर चौकी ले आई। बिजली विभाग के एसडीओ रजनीश तिवारी की शिकायत के आधार पर नवीन नगर चौकी पुलिस ने आटा चक्की मालिक व हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।

दरअसल, बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद पल्ला पावर हाउस के एसडीओ रजनीश तिवारी, जेई वीरपाल और दो लाइनमैन नवीन नगर में बजरंग चौक पर बिजली चोरी को रोकने के लिए छापेमारी करने पहुंचे थे। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने केला देवी आटा चक्की पर बिजली की चोरी मिली और चोरी का वीडियो बना ही रहे थे अचानक आटा चक्की मालिकों ने उनके दोनों लाइनमैन पर लोहे की रॉड और डंडो से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों लाइनमैन को चोट आई। और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। और आरोपियों के खिलाफ चौकी में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। इसके अलावा बिजली चोरी के मामले में आटा चक्की संचालक पर बिजली विभाग की ओर कार्यवाई की गई है।