May 19, 2024

राजकीय स्कूलों में अब शिक्षक करेंगे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, शिक्षा विभाग ने जारी किया बजट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार की ओर से बच्चों की अच्छी सेहत के लिए शुरू किए गए सेहत कार्यक्रम के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का साल में दो बार स्वास्थ्य प्रशिक्षण होगा, ताकि समय रहते उन्हें स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल सुविधाएं मिल सकें। इसी के तहत डॉक्टर की टीम एवं प्रत्येक विद्यालय के दो हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर्स अध्यापक छात्रों की आंख दांत वजन ऊंचाई तथा हीमोग्लोबिन की जांच करेंगे। इसके लिए प्रत्येक स्कूल से 2 शिक्षकों को हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर के रूप में तैयार किया जाएगा। बच्चों में मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को विभाग द्वारा निर्मित अवसर पोर्टल पर अपलोड करना होगा, ताकि छात्रों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी उपचार उपलब्ध हो सके।

स्वास्थ्य उपकरणों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया बजट
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के वजन का रिकॉर्ड रखने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी स्कूलों में बजट जारी कर दिया गया है। इसके लिए सभी स्कूलों को एक हजार रूपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ही वजन का रिकॉर्ड रखने के लिए सभी स्कूलों को वजन नापने की मशीन खरीदने के लिए भी एक हजार रूपये का बजट जारी किया गया है। वही आंखों की जांच के लिए सभी स्कूलों में स्लोगन चार्ट लगाए जाएंगे जिसके लिए भी सभी स्कूलों को ₹100 बजट दिया गया है।