November 23, 2024

बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न देने वाले शिक्षकों पर नहीं लगेगा जुर्माना, दूसरे अध्यापक को दी जाएगी जिम्मेदारी

Haryana/Alive News: हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में शिक्षा बोर्ड भिवानी की नव नियुक्त सचिव ज्योति मित्तल से मुलाकात की। बधाई देते हुए बुक्का भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि जिन गांवों में 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्र हैं, उन गांवों में स्थित मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों का एग्जाम सेंटर भी उसी परीक्षा केंद्र में दिया जाए ताकि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों में किसी प्रकार का भेदभाव न हो। इसके साथ ही ड्यूटी न दे पाने वाले प्राइवेट स्कूल अध्यापकों पर जुर्माना लगाने की बजाए, उसी स्कूल के दूसरे अध्यापक को ड्यूटी देने की अनुमति दी जाए।

सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड में भी सीसीई के पूर्ण अंक जोड़कर पास करना चाहिए। बोर्ड कक्षाओं में अन्य स्कूलों से आए हुए बच्चों के लिए बोर्ड से अनुमति न लेने, 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए संकाय व विषय बदलने के लिए वेबसाइट खोलने, विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अतिरिक्त विषय के अंक अधिक होने पर अतिरिक्त विषय के अंकों को परीक्षा परिणाम में जोड़ने, एफिलेशन इनरोलमेंट व परीक्षा से संबंधित अन्य कार्य निश्चित समय पर करवाने सहित विभिन्न मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया गया।

बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने उक्त मांगों को बड़े ही ध्यान से समझा और पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के अलावा प्रांतीय संरक्षक तेलुराम रामायणवाला, महासचिव राजकुमार पाली, महाबीर यादव, सतीश तंवर, प्रदीप पूनिया, अनिल गरसा, ताराचंद यादव, जगदीश भैंरो, दयानंद बाजल, कुलदीप यादव, दिनेश कौशिक, रामअवतार, संदीप सांपला, सुशील रंगा, बीर सिंह, महीपाल, हरिप्रकाश, जगदीश, बजरंग चौहान, जोगिंद्र कतीरा, शमशेर सिंह, ईश्वर सिंह, राजबीर, मुकेश व पवन सहित अन्य