December 27, 2024

तरुण निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News: तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का तिलक एवं उन्हें पुष्प भेंट कर किया गया।

आज तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, नृत्य एवं कविता के द्वारा अपने-अपने मनोभावों को व्यक्त किया।मान्या नैलवाल कक्षा दसवी की छात्रा ने अपनी कविता के माध्यम से सबको भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारें में बताते हुए सब अध्यापकगणों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। विद्यालय प्रबंधको ने शिक्षकों के लिए लंच, गेम्स तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे सभी शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।