Faridabad/Alive News : तरुण निकेतन विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ अध्यापक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या रंजना सोबती, उप प्रधानाचार्या राधा चौहान, समस्त अध्यापक गण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर ने डॉक्टर राधाकृष्णन की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने अनेक पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इसके अलावा विद्यार्थियों ने गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कई विद्यार्थियों
ने अध्यापक दिवस के अवसर पर कविता पाठ किया गया। वहीं विद्यार्थियों के एक समूह ने लघु नाटक द्वारा अध्यापकों के महत्व को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में तरुण निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने मूल्यवान विचारों को प्रस्तुत किया तथा जीवन में अध्यापकों का महत्व बताते हुए छात्रों को अनेक जानकारियां प्रदान की।
बता दें, कि कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के किरदार को निभाया तथा सभी कक्षाओं का भली-भांति संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान का सस्वर लय में गायन किया गया।