Faridabad/Alive News: शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों की बुनियादी शिक्षा काे मजबूत करने और विषयाें काे राेचक बनाने के लिए अध्यापकाें काे पांच अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने के निर्देश जारी किये हैं। शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापकाें काे ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र भी दिय़ा जाएगा। य़ह प्रमाण पत्र अध्यापकाें की प्राेफाइल में अपडेट किया जाएगा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियाेजना परिषद की ओर से निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला शिक्षा अधिकारी काे पत्र जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के मुताबिक प्रति वर्ष नए शैक्षणिक सत्र से पहले अलग – अलग विषयाें पर अध्यापकाें काे ट्रेनिंग दी जाती है। इस बार अंदाजा लगाना – एक महत्तवपूर्ण काैशल और पढ़ने लिखने की शुरुआत, व्यवहार विषय पर अध्य़ापकाें काे ट्रेनिंग दी जा रही है। 4 मार्च से 5 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रेनिंग हाेनी हैं। सभी अध्यापकाें के लिए ट्रेनिंग की तारीख निर्धारित कर दी गई। ई – लर्निंग काे बढ़ावा देने के लिए शिक्षकाें काे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के बाद अध्यापक विषयाें काे राेचक बनाकर पढ़ाएगे। इस से विद्यार्थियों को स्कूलाें में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे अध्यापक
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षकों के लिए एप पर विषयवार पाठ्य सामग्री अपलोड गई है। खेल खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण से से विद्यार्थियों को निपुण बनाया जाएगा। इस से पिछले कुछ समय से अध्यापक ने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। ऐसे में यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने में कारगर साबित होगा। अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
क्या कहना है अधिकारी का
अध्यापक की ट्रेनिंग के लिए सभी स्कूल प्रभारियों को पत्र जारी कर दिन निर्धारित कर दिया है। सभी अध्यापकों को आनलाइन प्रोफाइल अपलोड करनी होगी। कोर्स का प्रमाण पत्र अध्यापकों की प्रोफाइल में जुड़ेगा। बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
- अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।