December 25, 2024

होली के रंग में सराबोर हुआ तरूण स्कूल

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में होली का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ होली के रंग में सराबोर होते हुए मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने एक-दसरे को रंग लगाया और होली की मुबारकबाद दी।

वहीं स्कूल में गुलाल का रंग, मिठाईयों का संग और होली की मस्ती और रंग उडाते फागुन का लुत्फ उठाते अध्यापकों को देखा गया। होली कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर व् मैनेजर कमल सिंह तंवर व् रूमा तंवर के साथ ही वाईस प्रिंसीपल राधा तंवर और स्वाति सिंह ने भी जमकर ठुमके लगाए और होली का आनन्द लिया।

स्कूल के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर ने होली के मौके पर सभी को होली की मुबारकबाद देते हुए कहा कि होली गिले-सिकवे मिटाकर एक-दूसरे की गलतियों को भुला देने का त्यौहार है। हमें मिलकर होली के पर्व का आन्नद लेना चाहिए और जीवन में खुशियां बांटनी चाहिए।