January 23, 2025

तरुण निकेतन स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। स्कूल में टोपर मोहित सिंगवाल ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है.

इसके अलावा रविंदर चौहान ने 88.6 प्रतिशत अंक, पुरुसोत्तम ने 86.2 प्रतिशत अंक, विवेक सिंह राणा ने 85.8 प्रतिशत अंक, राहुल कुमार ने 85.2 प्रतिशत अंक, आस्था ने 85 प्रतिशत अंक, अमन ओझा ने 83.8 प्रतिशत अंक, ऋतिक तंवर ने 80.4 प्रतिशत अंक, स्वाति ने 80.2 प्रतिशत अंक, शिवम् तंवर ने 79.8 प्रतिशत अंक, संदीप कुमार ने 79.2 प्रतिशत अंक, अनुराधा ने 78 प्रतिशत अंक, काजल तिवारी ने 77.6 प्रतिशत अंक, तान्या तिवारी 76.4 प्रतिशत अंक, शशि लाटा ने 76.2 प्रतिशत अंक, संयोगिता ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के नाम को चार चाँद लगा दिए.

प्रिंसीपल पी.एल.सिंह और प्रबंधिका स्वाति सिंह ने ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए उत्साहित किया।