January 12, 2025

तरूण निकेतन स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। स्कूल के मेधावी छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की वार्षिक परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल के मान-सम्मान को बढ़ाया है।

स्कूल के चेयरमैन कमल सिंह तंवर ने बताया कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट अच्छा रहा, सभी छात्रों ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा दीपांशी ने 10 सीजीपीए और छात्र नीरज ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल के गौरव को बढ़ाया है। स्कूल की प्रबंधक स्वाती तंवर ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर छात्रों का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी।

उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढऩे की प्ररेणा दी और कहा कि परिश्रम के दम पर ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है।