Faridabad/Alive News : तान्या नर्सिंग होम द्वारा डबुआ सब्जी मण्डी के नजदीक स्थित झुग्गी बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाया एवं झुग्गीयों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर तान्या नर्सिंग होम के संचालक डॉ.आर.डी.नेगी, विमल शर्मा, कविता नेगी, हेमंत, रोशनी, पूनम आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर डॉ.आर.डी.नेगी ने कहा कि आज चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की तादात दिन पर दिन बढ रही है जिसकी रोकथाम के लिए इस अभियान को चलाया गया है। हमारा अस्पताल समय-समय पर विभिन्न झुग्गी झोपडियों में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है एवं उनकी जांच करता है।
नेगी ने कहा कि इन झुग्गी झोपडियों में जाकर हमारी पूरी टीम लोगो के स्वास्थ्य की जांच करती है एवं उन्हें परामर्श देती है कि वह इन बिमारियों से कैसे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर फरीदाबाद की विभिन्न झुग्गियों में इस तरह के शिविर लगाते है ताकि जरूरतमंद लोगो को इन बीमारियों से निजात दिला सके।