December 23, 2024

शिवाजी स्कूल की छात्रा तनीषा का नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुआ चयन

Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तनीषा का ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में चयन हो गया है। यह चयन हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल करने के बाद हुआ है। इसमें तनीषा ने 52 किलो भार वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत पर शिवाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार ने तनीषा के राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन होने पर उज्जवल भविष्य की कामना की और हर संभव मदद देने की घोषणा की।