Chandigarh/Alive News: हरियाणा में एफसीआई के गोदाम में सेवा दे रहे होमगार्ड के जवानों की सेवा समाप्त करने का मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है।
पंचकूला को अखिल भारतीय होमगार्ड कल्याण समिति ने एफसीआई के 22 दिसंबर 2022 व 4 जनवरी 2023 के उस पत्र को खारिज करने की मांग की है। जिसके तहत 1 फरवरी से होमगार्ड की सेवाओं को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
समिति ने एडवोकेट नेहा सोनम आने के बाद अमृत आगर के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि एफसीआई के गोदाम में 1 दशक से अधिक समय से होमगार्ड के जवान सेवा दे रहे हैं। अब अचानक एफसीआई ने दो पत्र जारी कर उनकी सेवा आगे जारी रखने का निर्णय ले लिया है कि उनकी सेवा समाप्त करके निजी सुरक्षा एजेंसी को सुरक्षा का जिम्मा सौंपना चाहती है। ऐसे निजी सुरक्षा एजेंसी को लाभ पहुंचाना चाहती है।
यदि इस पत्र को प्रभावी बनाया गया तो हजारों होमगार्ड बेरोजगार हो जाएंगे। याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से अपील की है कि एफसीआई के दोनों पत्रों को खारिज कर दिया जाए। याचिकाकर्ता ओं को सेवा में जारी रहने का आदेश दिया जाए।