January 23, 2025

रैली निकाल स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देशानुसार स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर धर्मवीर सिंह और स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह, श्वेता शर्मा ने मंगलवार को आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गदपुरी जिला पलवल एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने मिलकर “विश्व टोबोको डे” मनाया गया। सड़क सुरक्षा इसके अलावा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर धर्मवीर सिंह, स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह और श्वेता शर्मा, डॉक्टर मोनिका, पारुल गाँधी, जसबीर सिंह, रंजीत सिंह एवं स्कूल के सभी बच्चों सभी बच्चे उपस्थित रहे।