January 11, 2025

वर्तमान में रहकर ले जीवन का आनंद : बीके पूनम

Faridabad/Alive News : आज हर व्यक्ति क्यों भाग रहा है, किसलिए भागते हैं यह भी पता नहीं किसी भी ध्येय के बिना इंसान बय भाग रहा हैंं। इस भागदौड़ में वह अपने जीवन के आनंद को खो चुका है उसे पता ही नही है कि वह इस दुनिया में क्यों आया है। जबकि जीवन एक खास उद्देश्य के साथ जीना चाहिए।

यह विचार ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेट्रो गार्डन में आयोजित अलविदा तनाव शिविर में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने व्यक्त किए। शिविर के प्रथम दिन शिविर की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कहा कि आनंद के जैसी दुसरी कोई पूंजी नही, आनंद के सामान कोई औषधी नही। आनंदी रहने के मार्ग बताते हुए तनावमुक्ति विशेषज्ञता ब्रह्माकुमारी पूनम बताती है कि आनंदी रहने के लिए हमेशा वर्तमान में जीए।

इस मौके पर प्रमुख अतिथियों के रूप में पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा, एमएएफ के प्रधान अजय जुनेजा, जीवा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान, आर.एस. गांधी, के.एल तनेजर, डीसीपी ट्रफिक पूर्ण चंद पंवार, आयकर अधिकारी प्रीतम सिंह मोर, एसीपी मुजेसर राजेश चेची, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष बी.एम शर्मा, आर के चिलाना, वीपी शर्मा, बलबीर सिंह व अन्य मौजूद थे।