January 7, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन टाप कॉलेज में ले एडमिशन, करियर हो जाएगा सेट

Delhi/Alive News: हिंदू कॉलेज NIRF रैंकिंग 2024 में पहले स्थान पर, हिंदू कॉलेज को 74.47 अंक मिले हैं. यह कॉलेज 1899 में स्थापित हुआ था और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में शामिल है।

मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर, मिरांडा हाउस को 73.22 अंक मिले हैं. यह दिल्ली यूनिवर्सिटी का प्रमुख महिला कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी।

सेंट स्टीफेंस कॉलेज तीसरे स्थान पर, सेंट स्टीफेंस कॉलेज को 72.97 अंक मिले हैं. इसकी स्थापना 1881 में हुई थी और यह डीयू के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है.

चौथे स्थान पर, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज को 72.59 अंक मिले हैं. इसकी स्थापना 1959 में हुई थी और यह सहशिक्षा कॉलेज है.

किरोड़ी मल कॉलेज पांचवें स्थान पर, किरोड़ी मल कॉलेज को 69.86 अंक मिले हैं. इसकी स्थापना 1954 में हुई थी और यह एक प्रमुख कॉलेज है.

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन छठे स्थान पर, लेडी श्रीराम कॉलेज को 69.49 अंक मिले हैं. इसकी स्थापना 1956 में हुई थी और यह महिलाओं के लिए प्रमुख कॉलेज है.

देशबंधु कॉलेज आठवें स्थान पर, देशबंधु कॉलेज को 66.03 अंक मिले हैं. इसकी स्थापना 1952 में हुई थी और यह डीयू के एक प्रमुख कॉलेजों में से है.