December 26, 2024

100 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लें युवा : साहब सिंह

Kurukshetra/Alive News : नेहरु युवा केंद्र के राज्य निदेशक साहब सिंह ने कहा है कि प्रदेश में नेहरू युवा केंद्र की इकाइयों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता समर इंटरशिप कार्यक्रम के दौरान प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इसी कार्यक्रम के तहत 1 मई से लेकर 31 जुलाई तक युवाओं को 100 घंटे श्रमदान करने के प्रति संकल्प दिलवाया जा रहा है, ताकि प्रदेश का हर गांव व शहर स्वच्छ व सुंदर बने। वे बृहस्पतिवार को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में स्वयं सेवकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र की लेखाकार कांता देवी ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और युवा मंडलों की बैठक ली। बैठक में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता समर इंटेर्शिप कार्यक्रम के प्रति उन्हें पे्ररित किया गया। वहीं बैठक के दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत 100 घंटे श्रमदान करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर गांव थाना से महेंद्र कसाना, झांसा से दिनेश, झिंवेरहेड़ी युवती मंडल की प्रधान उषा रानी, युवा एवं खेल विकास मंडल उदारसी के अध्य्क्ष दीपक मोदगिल, कोषाध्यक्ष विजेता सैनी , कपिल अमिन, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकुश, अंकित सैनी, भावना , विजेता , नरेंद्र, सिमरन, अंकित कसाना , साहिल खान, रवि प्रकाश, नरेश रानी आदि उपस्थित रहे।