New Delhi/Alive News : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले डराने लगा है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में स्वाइन फ्लू लोगों को डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार इन्फ्लुएंजा एच1 एन 1 के देश में सबसे ज्यादा मामले राजस्थान और कर्नाटक में हैं। इसके अलावा राजस्थान में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आठ अगस्त तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 130 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें सात मरीजों की मौत हो गई है। राजस्थान में स्वाइन फ्लू से औसतन हर महीने एक रोगी दम तोड़ रहा है। दूसरी ओर कोरोना के अलावा बारिश के साथ डेंगू के मामले भी बढ़ने लगे हैं।
स्वाइन फ्लू के केस जयपुर में 106, बीकानेर में 5, अजमेर में 9, उदयपुर में 2, कोटा में 1, भरतपुर में 7 केस दर्ज किए गए हैं। इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक केस जयपुर शहर से आए हैं। राजधानी में 90 मरीज स्वाइन फ्लू के मिले हैं। इनमें से चार की मौत हो गई है।