January 13, 2025

स्वामी विवेकानंद पार्क के नवीनीकरण का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News : सेक्टर-9 स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों ने नारियल फोडक़र किया। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा 7 लाख रुपए से पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।

युवा भाजपा नेता अमन गोयल का क्षेत्र वासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। गोयल ने कहा कि इस पार्क में करीब सात लाख रुपए से टाइलें, वाल पेंटिंग, चार दिवारी मरम्मत सहित अन्य कार्य कराया जाएगा। गोयल ने बताया कि सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर हम पूर्ण रूप से गंभीर हैं और अधिकांश विकास कार्यों का बजट जारी होने के बाद कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। बाकी बचे अन्य कार्यों को भी शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा।

इस मौके पर एसएस मलिक(प्रधान आरडब्ल्यूए), वाईपी भल्ला, शिव मेहता, सुरेंद्र अभि, अनंत, डीसी भाटिया, सुनील कक्कड़, प्रकाश वीर नागर, मोहित, आरएस मावी, खेमचंद, चमन प्रकाश, नेत्रपाल चौहान, शम्भू नाथ शर्मा, मदान जी, केएल बत्रा, गुलशन राय, एमएम शर्मा, सीमा भारद्वाज, हरीष कुमार आदि मौके पर मौजूद थे ।