December 22, 2024

डीएवी बल्लभगढ़ में मनाया गया स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस

Faridabad/Alive News : शनिवार को आर्य समाज डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ द्वारा अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें आर्य जगत के सुप्रसिद्ध युवा भजनोपदेशक सतीश सत्यम् ने सुमधुर गीतों के माध्यम से महान तेजस्वी आर्य संन्यासी स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती जी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी उपदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आर्य समाज के क्षेत्रीय विद्वान् आचार्य सुशील शास्त्री ने कहा कि देश, धर्म, वैदिक भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनन्य शिष्य, गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के संस्थापक, महान् स्वतंत्रता सेनानी, अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द एवं उनके कार्यों को युगों युगों तक स्मरण किया जाएगा।

विद्यालय की प्राचार्या नमिता शर्मा ने आगन्तुक गणमान्य अतिथि महानुभावों का फूलमाला व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया तथा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्य नेता स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती जी के जीवन से छात्र देश प्रेम, स्व-संस्कृति, अनुशासन एवं कर्तव्य पालन की सीख लें। इस अवसर पर पच्चकुण्डीय पर्यावरण शुद्धि महायज्ञ किया गया जिसका सम्पादन विद्यालय के धर्माचार्य आचार्य जयपाल शास्त्री, देवकीनन्दन शास्त्री, आयुष्मान आर्य एवं शोभालाल दीप ने कराया। कार्यक्रम में छात्र एव अध्यापकों ने उत्साह से भाग लिया। छात्रों ने स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के जीवन पर आधारित भाषण, गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए। शान्ति पाठ व जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।