January 10, 2025

स्वामी धर्मानन्द स्कूल के विद्यार्थियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News

फरीदाबाद। झाडसैंतली सैक्टर-59 स्थित स्वामी धर्मानन्द सी.सै.स्कूल के विद्यार्थियों ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल राजेन्द्र प्रताप और वॉइस चेयरमैन दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों को ग्रीन दीपावली मनाने की सलाह दी। उन्होंने सभी को दीपावली को शुभकामनाएं देते हुए स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने को कहा।

swami-dharmanand-photo-2

उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है फिर हम इसे प्रदूषण फैलाकर गंदा क्यों करे और लोगों को बिमारियां उपहार में क्यों दे, इसीलिए स्वच्छ दीपावली मनाए और सभी को खुशियां बांटे। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने पटाखा विरोधी जनचेतना रैली निकालकर लोगों को पटाखों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया।

रैली को हरी झण्डी मुख्यातिथि अमर सिंह दिखाई। रैली में छात्रों ने धरती को प्रदूषण से बचाओ, हमारी धरती हम ही बचाएं, बिना पटाखे दिवाली मनाएं, पटाखों के बदले दीप जलाओ, पटाखे जलाकर मत करो मनमानी-इससे होती है वातावरण को हानि, जैसे स्लोगनों और बैनर की मद्द से क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया।