December 27, 2024

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Faridabad/Alive News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में अग्रणी नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। जेआरसी और एस जे ए बी सदस्यों ने सराय ख्वाजा के मुख्य बाजार, जी टी रोड, टोल प्लाजा एवम सराय ख्वाजा की विभिन्न कालोनियों से स्वच्छता रैली निकालते हुए सामान्य जनों एवम स्थानीय निवासियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अभियान के तहत कुलदीप शर्मा, प्रवीण, सोनिया खत्री, रजनी, मुक्ता, शिखा, अजय गर्ग, संजीव, मीना, चंचल तथा जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों, स्काउट्स और गाइड्स का स्वच्छता अभियान और रैली द्वारा स्वच्छताग्रही बनने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्लास्टिक का बहिष्कार करने का भी आग्रह किया।