December 23, 2024

नीलम फ्लाईओवर पर लगे जाम को लेकर सुरेश अरोड़ा ने दिया सुझाव

Faridabad/Alive News: नीलम फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते 23 सितंबर को एक साइड पूरी तरह से बंद की गई थी जिसकी वजह से लोगों को बेहद परेशानियां हो रही है।

यातायात पुलिस द्वारा फ्लाईओवर की दूसरी साइड को दो हिस्सों में बांटकर वाहनों के आने और जाने की व्यवस्था की गई थी परंतु ऐसे में नीलम फ्लाईओवर से आगमन करने वाले लोगों को लम्बे जाम का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को देखते हुए विभिन्न लोगों ने अपने सुझाव दिये है। जिसमे बताया जा रहा है कि नीलम चौक पर थोड़ी टेंपरेरी मोडिफिकेशन की जा सकती है।

नीलम चौक से जब फ्लाइओवर पर चढ़ते हैं तो वाहनों को एक्यूट एंगल मिलता है।अगर डिवाइडिंग वर्ज थोड़ा सा हिस्सा हटा दिया जाए तो वाहनों को पुल पर चढ़ने में काफ़ी आसानी हो जायेगी।
– डॉ सुरेश अरोड़ा, पूर्व प्रधान-आइएमए