Faridabad/Alive News: सूरजकुंड मेले में सभी आयु के लोगों के मनोरंजन के लिए अलग अलग प्रकार की चीज हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। मेले में बच्चों पर विशेष ध्यान रखते हुए अलग अलग प्रकार के झूले लगाए हैं, जो बच्चों को खून भा रहे हैं। सुरक्षा के लिए आस पास पुलिस तैनात की गई है।
चल रहे अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला अपने चरम पर है। वीकेंड पर आप अपने बच्चों के साथ मेला देखकर हस्तशिल्प कला की न केवल जानकारी ले सकते हैं, साथ ही जरूरी सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बड़ों के
मेले में आने वाले हर वर्ग सहित विशेषकर बच्चों के मनोरंजन के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए, इसके लिए मेले में बाकायदा एंबुलैंस की व्यवस्था भी की गई है। एंबुलैंस में डाक्टरों की टीम तैनात रहती है। झूलों में जरूरत अनुसार पूूरा स्पेश रखा गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। लेकिन फिर भी प्राथमिक स्तर पर अगर फस्ट एड की जरूरत पड जाए तो यह टीम तुरन्त मौके पर पहुंच जाती है।
मेला देखने आ रहे पर्यटकों के साथ बच्चों में स्केटिंग कार और रॉक स्टार सबसे अधिक पसंदीदा मनोरंजन झूला है। बच्चे यहां आते ही इस झूले की ओर आकर्षित होते हैं। इस झूले की विशेष खासियत यह है कि इसमें झूला चलते समय म्यूजिकल गानों की सुविधा दी गई है, जोकि बच्चों की पहली पंसद है। मेला में आने वाले अधिकांश बच्चे इन झूलों को प्राथमिकता दे रहे हैं। झूलों मे मिक्की माऊस, ड्रेगन ट्रेन, हैलिकाप्टर, स्लंबो, कैटर पिलर, चकरी कार इत्यादि शामिल है। इन झूलों का आनंद वीकेंड पर टिकट लेकर उठाया जा सकता है।